Content Credit-Priya Sharma/NDTV
Photo Credit- NDTV
क्या बारिश के मौसम में आप भी हैं मुहांसों से परेशान? रोजाना करें ये उपाय, मिलेगा फायदा
Photo Credit- NDTV
बारिश के मौसम में चेहरे पर मुहांसे आना आम सी हो गई. हालांकि इससे आपकी परेशानियां काफी बढ़ गई.
Photo Credit- NDTV
दरअसल, इस मौसम में ह्यूमिडिटी के कारण चिपचिपाहट के साथ पसीना आता है, जिसका असर त्वचा और चेहरे पर भी होने लगता है.
Photo Credit- NDTV
वहीं ज्यादा पसीना हमारे रोम छिद्रों को बंद कर देता है, जिससे मुहांसे ज्यादा निकलने लगते हैं.
Photo Credit- NDTV
इसके अलावा इस मौसम में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जाता है, जिससे स्किन बहुत ज्यादा ऑयली हो जाती है, जिसकी वजह से भी मुहांसे होने लगते हैं.
Photo Credit- NDTV
ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि अब इससे किस तरह बचाव कर सकते हैं?
Photo Credit- NDTV
बारिश के मौसम में मुहांसों को रोकने के लिए, महिलाएं स्किनकेयर रुटीन अपना सकती हैं. साथ ही आप अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर सकते हैं.
Photo Credit- NDTV
इस मौसम में आप हल्के कपड़े पहने, ये स्किन पर गर्मी के प्रभाव और पसीने को कम करने में मदद करता है.
Photo Credit- NDTV
इसके अलावा ऑयली मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ना करें और थोड़े-थोड़े समय में मुंह धोते रहिए. इससे त्वचा से पसीना साफ हो जाता है.
Photo Credit- NDTV
मुहांसों को ना फोड़ें.स्किन से पसीना पोंछने की बजाय उसे हल्के हाथ से सोखें.
Photo Credit- NDTV
दरअसल, पसीना पोंछने से त्वचा में जलन हो सकती है.
Photo Credit- NDTV
पसीने वाले कपड़े, तौलिये, हेडबैंड और कैप्स को दोबारा पहनने से पहले धो लें.
ये भी देखें
काजोल-अजय देवगन की रियल में ऐसी है की लव स्टोरी? इन फिल्मों के जरिए पर्दे पर भी हिट रही जोड़ी
Click Here