(फोटो- ANI, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

हाथ में तिरंगा, सीन नदी पर रंगारंग कार्यक्रम... ऐसे हुआ ओलंपिक का भव्य आगाज

(फोटो- ANI, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

33वें ओलंपिक खेलों का भव्य आगाज हो चुका है. 

(फोटो- ANI, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

उद्घाटन  समारोह के दौरान खिलाड़ियों ने सीन नदी पर आकर्षक मार्च निकाला.

(फोटो- ANI, कंटेंट- प्रिया शर्मा)


पहले ओलंपिक खेलों के जनक यूनान का दल आया, इसके बाद शरणार्थी टीम आई. मेजबान फ्रांस का दल सबसे आखिर में आया.

(फोटो- ANI, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारतीय दल की अगुवाई ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरत कमल ने की.

(फोटो- ANI, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारतीय दल 84वें नंबर पर आया, इसमें भारत के 78 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया.

(फोटो- ANI, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इस दौरान महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से बनी साड़ी पहनी थी, जबकि पुरुषों ने कुर्ता पायजामा पहना था.

और देखें

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार के बाद आखिर क्यों बीच मैदान पर रो पड़े नसीम शाह?

Click Here