(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

कौन हैं पेरिस ओलिंपिक में पहला मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर? जानें पिस्टल क्वीन की कहानी 

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को पहला मडल मिल गया है. भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने यह मेडल लेकर आई है.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीतीं है.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

साथ ही निशानेबाजी में भारत का 12 साल का इंतजार भी खत्म हो गया है.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

 मनु भाकर हरियाणा के झज्जर की रहने वाली है. भाकर ने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग  जैसे खेलों में हाथ अजमाया. 

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

हालांकि 14 साल की उम्र में उन्होंने शूटिंग में हाथ आजमाने का फैसला किया.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

मनु भाकर थांग ता नामक मार्शल आर्ट में भी भाग लिया और राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल की. 

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

साल 2017 में मनु भाकर ने ओलिंपियन और पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 हीना सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

मनु 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 242.3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. 

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

इसके बाद 16 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर लाइट लाइम में आई थी.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

2018 में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

2020 में टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने में नाकाम रही थी. हालांकि इस दौरान मनु भाकर निशानेबाजी रेंज से रोते हुए बाहर निकली थी. 

और देखें

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार के बाद आखिर क्यों बीच मैदान पर रो पड़े नसीम शाह?

Click Here