Photo/Content- Tarun Chaturvedi


Holi : होली के रंग में रंगे 'सरकार' और विपक्ष के नेता, ऐसे बांटी खुशियां

छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया


CM विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी CM अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास समेत अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद 

CM बोले-होली हमें पुरानी बातों को भुलाकर नए सिरे से दोस्ती और रिश्तों को संवारने की सीख देती है.

 सीएम विष्णु देव साय नागाड़े की थाप पर थिरकते हुए दिखे. उनके साथ डिप्टी सीएम साव भी मौजूद रहें.

छत्तीसगढ़िया मनखे हमन, इही हमार चिन्हारी होली खेले के, आज हमार हे बारी होली मिलन समारोह- सीएम 

रायपुर में होली के इन रंगों के बीच सियासत का रंग भी कुछ समय के लिए फीका पड़ गया. 

रायपुर से CM विष्णु देव साय ने होली पर प्रदेश वासियों को बधाई दी. और खुद रंग गुलाल से रंगे हुए दिख

ये भी देखें

Krishna Janmashtami 2024: कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी? यहां जानिए सही तारीख, पूजा विधि से शुभ मुहूर्त तक

Click Here