(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

पेरिस ओलंपिक से पहले फॉर्म में नीरज चोपड़ा... पावो नूरमी गेम्स में जीता गोल्ड, भाला फेंक मचाया धमाल

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

18 जून को फिनलैंड के तुर्कू में हुए इन खेलों में नीरज चोपड़ा ने भाग लिया था. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनका बेस्ट थ्रो रहा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

फिनलैंड के टोनी केरेनन 84.19 मीटर दूर भाला फेंक कर दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

फिनलैंड के ही ओलिवर हेलैंडर ने 83.96 मीटर भाला फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 83.62 मीटर, दूसरे प्रयास में 83.45 मीटर और तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर भाला फेंका. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

चौथे प्रयास में 82.21 मीटर और पांचवां प्रयास फाउल रहा, जबकि छठे प्रयास में 82.97 मीटर थ्रो फेंका. 

और देखें

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार के बाद आखिर क्यों बीच मैदान पर रो पड़े नसीम शाह?

Click Here