(Photo- PMO India)                                                      (Content- Ankit Swetav)

हर साल नए अंदाज में Birthday मनाते हैं Narendra Modi, जानें-इस साल क्या है खास

इस साल पीएम मोदी 74 साल के हो जाएंगे

17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में पैदा हुए नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने लगातार तीन कार्यकाल (2001-14) तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया 

(Photo- Pintrest)

साल 2024
हर साल की तरह इस बार भी भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन पर‘सेवा पखवाड़ा' या ‘सेवा पर्व' शुरू करने जा रही है

प्रधानमंत्री मोदी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर राजस्थान की प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह पर 4,000 किलो शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा

(Photo- Facebook)

साल 2023
पिछले साल पीएम मोदी ने अपना जन्मदिन देश के किसानों, शिल्पकारों और कारीगरों के लिए एक गेमचेंजर योजना की घोषणा करके मनाया था.'पीएम विश्वकर्मा योजना' शुरू की थी

साल 2022
17 सितंबर 2022 को पीएम मोदी ने देश से विलुप्त हो चुके चीतों को बसाने के लिए 'प्रोजेक्ट चीता' शुरू किया. जिसके तहत नामीबिया से आठ चीतों को विशेष विमान से मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था.

साल 2021
उन्होंने इस साल के जन्मदिन समारोह एक विशेष क्षण को समर्पित किया था, क्योंकि देश ने एक ही दिन में 2.26 करोड़ कोविड टीकाकरण का अद्भुत देने वाला रिकॉर्ड बनाया था

(Photo- Facebook)

साल 2020
पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में था, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कोई जश्न नहीं मनाया गया था. 

साल 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया में ‘नमामि नर्मदा' उत्सव में भाग लिया. यह बांध के 138.88 मीटर के पूर्ण जलाशय स्तर तक भरने के उपलक्ष्य में मनाया गया.

साल 2018
 प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों के साथ मनाया था. इसके साथ पीएम मोदी ने छात्रों को कई उपहार भी भेंट किए थे.

और देखें

छत्तीसगढ़ में ऐसा जलप्रलय अरसे बाद दिखा, रायपुर से दंतेवाड़ा तक बरसी आफत

Click Here