All Image Credit - Naved Khan, All Content Credit  - Ankit Swetav

अंधेरे में डूब गया MP का Solar City, इतने करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर 'फिरा पानी'

एमपी में विश्व विख्यात पर्यटन स्थल सांची देश-प्रदेश का पहला Solar Energy से चलने वाला शहर बनने वाला था

यहां घर, सड़कें, दफ्तर सब कुछ सौर ऊर्जा से ही रोशन होना था

सभी सरकारी भवन जैसे रेलवे स्टेशन, होटल गेटवे, सीएम राइज स्कूल, पोस्ट ऑफिस इन सब पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की गई 

एक साल भी नहीं हुए है, लेकिन यह सोलर सिटी आज अंधेरे में डूब गई

सांची में नागौरी की पहाड़ी पर 3 मेगावाट का बड़ा सोलर पैनल बनाया गया. गुलगांव में पांच मेगावाट का प्लांट तैयार किया गया. करीब पांच हजार सोलर प्लेट लगाई गईं

सांची में लगे सौर पैनल 2.3 लाख पेड़ों के बराबर हैं. बताया गया था इनसे सालाना 13,747 टन कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी

स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली, लेकिन उनकी परेशानी और बढ़ गई

और कहानियाँ देखें

रात में 3 बजे है सोने की आदत, तो हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

Click Here