Image Credit: Insta/viveksagar8910
MP के लाल का एक और कमाल, इंटरनेशनल लेवल पर रच दिया इतिहास
Image Credit: Insta/viveksagar8910
मध्यप्रदेश के पैरा तैराक सत्येन्द्र सिंह ने बुधवार को इतिहास रचते हुए इंग्लिश चैनल की मैराथन पूरी की.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
सत्येन्द्र ने 6 सदस्यीय भारतीय पैरा टीम का नेतृत्व किया जिसने 72 किमी की तैराकी 31 घंटे और 49 मिनट में पूरी की.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
ऐसा पहली बार है जब एशियाई लोगों द्वारा यह सफलता हासिल की गई है. सत्येन्द्र सिंह इससे पहले भी इंग्लिश चैनल में उतर चुके हैं.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
बता दें, इंग्लिश चैनल में पहले लंदन से फ्रांस और उसके बाद फ्रांस से लंदन तक की मैराथन तैराकी की जाती है.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
सत्येन्द्र ने इंग्लिश चैनल के समुद्र में अपनी टीम के साथ 18 जुलाई 2023 को स्थानीय समयानुसार रात के 3 बजकर 17 मिनट पर लंदन के डेबर शेक्सपियर बीच से तैराकी शुरू की.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
19 जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:47 बजे वापस इंग्लैंड पहुंची. ऐसे में टीम ने 31 घण्टे 46 मिनट में इंग्लिश चैनल की मैराथन तैराकी पूरी की थी.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
लंदन के डोबर से फ्रांस के वेसेंट तक इंग्लिश चैनल की दूरी 36 किलोमीटर है. इंग्लिश चैनल की यह खासियत है कि विश्व के जीतने भी चैनल है, उसमें इसे राजा कहा जाता है.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
इस चैनल का तापमान 14 डिग्री के लगभग रहता है. इंग्लिश चैनल समुद्र में बहुत तेज ठंडी हवाएं एवं लहरों का भी सामना करना पड़ता है.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
सत्येन्द्र ने 6 सदस्यीय भारतीय पैरा टीम का नेतृत्व किया जिसने 72 किमी की तैराकी 31 घंटे और 49 मिनट में पूरी की.
और कहानियाँ देखें
मध्यप्रदेश का वो गेंदबाज जिसने डेब्यू पर रचा इतिहास, आज भी है कायम
Click Here