Photo Credit: Unsplash, Content Credit: Ankit Swetav

Makar Sankranti के दिन देश भर में नजर आते हैं अलग-अलग रंग, जानें कहां क्या मनाया जाता है

14 जनवरी 2025 को पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार एक साथ मनाया जाएगा.

Photo Credit: Unsplash, Content Credit: Ankit Swetav

अलग-अलग राज्यों में संक्रांति के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं.

Photo Credit: Unsplash, Content Credit: Ankit Swetav

मकर संक्रांति और खिचड़ी
भारत के पू्र्वाचंल क्षेत्र में मकर संक्रांति को मकर संक्रांति और खिचड़ी के नाम से जाना जाता है. यूपी, बिहार और झारखंड में इस दिन काली उड़द दाल और चावल से बनी खिचड़ी खाने की खास परंपरा है.

Photo Credit: Unsplash, Content Credit: Ankit Swetav

उत्तरायण
पश्चमी राज्य गुजरात में मकर संक्रांति को उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. यहां से ही संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा शुरू हुई थी. 

Photo Credit: Unsplash, Content Credit: Ankit Swetav

माघी और लोहड़ी
उत्तरी भारत के पंजाब और हरियाणा में मकर संक्रांति को माघी और लोहड़ी के नाम से जाना जाता है. लोहड़ी, मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है, जिसमें एक जगह पर आग जलाकर उसकी परिक्रमा करते हुए पूजा की जाती है.

Photo Credit: Unsplash, Content Credit: Ankit Swetav

मकर विलक्कू
केरल राज्य में इस दिन को मकर विलक्कू के नाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग सबरीमाला मंदिर जाकर मकर ज्योति के दर्शन करते हैं.

Photo Credit: Unsplash, Content Credit: Ankit Swetav

एलु बिरोधु
कर्नाटक में संक्रांति को एलु बिरोधु के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर महिलाएं आसपास के परिवारों में एलु बेला यानी ताजे फल, गन्ने, तिल, गुड़ और नारियल बांटती हैं.

Photo Credit: Unsplash, Content Credit: Ankit Swetav

पोंगल
साउथ का प्रसिद्ध त्योहार पोंगल हर साल मकर संक्रांति के आसपास मनाया जाता है, जो 4 दिन तक चलता है. 4 दिनों तक चलने वाले पोंगल में पहले दिन इंद्रदेव, दूसरे दिन सूर्यदेव, तीसरे दिन मट्टू यानी नंदी या बैल की पूजा और चौथे दिन काली मंदिर में कन्या पूजा होती है.

Photo Credit: Unsplash, Content Credit: Ankit Swetav

बिहू
पूर्वी क्षेत्र के असम में मकर संक्रांति के दिन बिहू एक साल में तीन बार मनाया जाता है. पहला, सर्दियों के मौसम में पौष संक्रांति के दिन, दूसरा विषुव संक्रांति के दिन और तीसरा कार्तिक माह में मनाया जाता है. पौष माह या संक्रांति को भोगाली बिहू मनाते हैं, जो जनवरी की मकर संक्रांति के आसपास आता है.

Photo Credit: Unsplash, Content Credit: Ankit Swetav

और कहानियाँ देखें

14 या 15 जनवरी... कब है मकर संक्रांति, जानें सही डेट से लेकर शुभ मुहूर्त तक

Click Here