@Insta/imkksingh26

कुछ करने की जिद में 9 साल तक परिवार से दूर रहा था यह खिलाड़ी

@Insta/imkksingh26

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जन्में कुमार कार्तिकेय सिंह घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश की टीम से खेलते हैं.

@Insta/imkksingh26

कुमार कार्तिकेय सिंह को अरशद खान के चोटिल होने पर आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था. 

@Insta/imkksingh26

24 साल के कुमार कार्तिकेय सिंह ने अभी तक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 99 विकेट हासिल किए हैं.

@Insta/imkksingh26

कुमार कार्तिकेय सिंह ने इसके अलावा लिस्ट ए के 25 मुकाबलों में 23 विकेट झटके हैं, जबकि 26 टी20 मैचों में उनके नाम 24 विकेट हैं.

@Insta/imkksingh26

कुमार कार्तिकेय सिंह ने मध्यप्रदेश को पहली बार रणजी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने टूर्नामेंट में 32 विकेट झटके थे.

@Insta/imkksingh26

कुमार कार्तिकेय सिंह ने डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था.

@Insta/mumbaiindians

कुमार कार्तिकेय सिंह अपनी चाइनामैन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 9 साल तक कुछ बनने की जिद में अपनी परिवार से मुलाकात तक नहीं की थी.

@Insta/mumbaiindians

कुमार कार्तिकेय सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि साल 2013 में कानपुर छोड़ने के बाद उन्होंने 9 साल तक अपने परिजनों से मुलाकात नहीं की थी.

और कहानियाँ देखें

विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे पैट कमिंस?

Click Here