Photo credit: Pexels 

Hair Care Tips

बालों के झड़ने से हैं परेशान, तो बाल धोने की इन गलतियों को जान लें 

Photo credit: Pexels 

गर्म पानी आपके बालों को नुकसान पहुंचाता है. यह आपके स्कैल्प से नेचुरल ऑयल छीन लेता है. इससे बालों के टूटने-झड़ने की समस्या बढ़ जाती है. 

गर्म पानी

Photo credit: Pexels 

शैंपू को हमेशा बालों और स्कैल्प में लगाने के लिए अपने उंगलियों की पोर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि बहुत से लोग बालों को शैंपू करने के लिए रगड़ते हैं जिससे बाल बिना वजह टूटते हैं. 

शैंपू लगाने का तरीका

Photo credit: Pexels 

सही शैम्पू चुनने के लिए अपनी स्कैल्प को जान लें ड्राई है या फिर ऑयली और फिर उसी तरह के शैंपू का इस्तेमाल करें. 

शैंपू सही हो

Photo credit: Pexels 

आपके शरीर और बालों के लिए अलग-अलग तौलिये होने चाहिए. अपने बालों को पोंछते समय ज़ोर से ना रगड़े, इससे बाल बहुत अधिक टूट सकते हैं. 

तौलिये का उपयोग

Photo credit: Pexels 

कंडीशनर आपके बालों को टूटने से बचाता है. आप गीले बालों पर कंडीशनर लगाकर कुछ देर बाद धो लें. यह आपके बालों को पोषण देने का काम करता है.

कंडीशनर

Photo credit: Pexels 

गीले होने पर आपके बालों के टूटने का खतरा बहुत अधिक होता है. गीले बालों में कंघी करने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल झड़ने लगते हैं.

गीले बालों में कंघी

और पढ़ें

पेट के बल सोते हैं तो हो जाएं सावधान, शरीर को होते हैं इसके कई नुकसान 

Click Here