@Instagram/yuvisofficial
ODI World Cup 2023 से पहले ये क्या बोल गए कप्तान रोहित शर्मा?
@Instagram/yuvisofficial
रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई तरह की बातें हो रही है. कई पूर्व दिग्गजों का मानना है कि रोहित की कप्तानी में वो बात नहीं है जो कोहली और धोनी की कप्तानी में हुआ करती थी.
@Instagram/yuvisofficial
अब इस बहस में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी कूद गए हैं. युवी ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बात की है.
@Instagram/yuvisofficial
युवराज सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि, रोहित शर्मा को एमएस धोनी जैसी बेहतर टीम की जरूरत है, (सचिन, सहवाग, गंभीर, युवी, जहीर) जिससे टीम परफॉर्म कर सके.
@Instagram/yuvisofficial
युवी ने सीधे कहा कि, जैसी टीम धोनी को मिली थी वैसी टीम रोहित के पास नहीं है. इसलिए इंडिया का परफॉर्मेंस इस समय औसत है लेकिन रोहित की कप्तानी किसी से कम नहीं है."
@Instagram/yuvisofficial
युवी ने भारत के विश्व कप जीतने की संभावनाएं को लेकर भी बात की और कहा कि, मैं पूरी तरह से पक्का नहीं कह सकता कि भारत इस बार वनडे विश्व कप जीतेगा.
@Instagram/yuvisofficial
युवराज सिंह ने कहा की मुझे नहीं लगता है.. भारत का मिडिल ऑर्डर मुझे कमजोर लग रहा है, पंत चोटिल हैं, केएल राहुल और श्रेयस भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
@Instagram/yuvisofficial
ऐसे में मुझे लगता है कि इस बार टीम इंडिया आसानी के साथ विश्व कप नहीं जीत सकती है. मिडिल ऑर्डर का प्रॉब्लम दूर नहीं हुआ तो यकीनन हम इस बार भी विश्व कप नहीं जीत पाएंगे"
@Instagram/yuvisofficial
भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज ने सीधे तौर पर कहा कि, टीम इंडिया को विश्व कप जीतना है तो नंबर 4 और नंबर 5 बल्लेबाजी क्रम को लेकर सतर्क रहना होगा.
और कहानियाँ देखें
छत्तीसगढ़ में जन्मे भारतीय क्रिकेटर आशुतोष सिंह के कुछ आंकड़े
Click Here