Photo Credit : istock 


महंगे Beauty Products छोड़िए, किचन की इस चीज से निखार लीजिए स्किन

Photo Credit : Pexels  

आलू का पेस्ट

आलू को कद्दूकस कर, उसका पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा की निखार बढ़ेगी.

Photo Credit : Pexels  

आलू का रस

आलू का रस निकालकर, उसे एक कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं. यह त्वचा की चमक को बढ़ाता है.

Photo Credit : istock 

आलू और शहद

आलू के पेस्ट में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और मुलायम बनाता है.

Photo Credit : Pexels  

आलू और नींबू

आलू के पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा की रंगत सुधरती है और दाग-धब्बे कम होते हैं.

Photo Credit : NDTV Food   

आलू और योगर्ट

आलू के पेस्ट में योगर्ट मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और एकसमान बनाता है.

Photo Credit : Pexels  

आलू और हल्दी

आलू के पेस्ट में हल्दी मिलाकर लगाएं. यह त्वचा के दाग-धब्बे और पिंपल्स को कम करता है.

Photo Credit : istock 

आलू और गुलाब जल

आलू के पेस्ट में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह त्वचा को ताजगी देने का काम करेगा.

इसे पढ़ें 

गुलाब जल लगाने के 10 फायदे आपको हैरान कर देंगे ! 

Click Here