(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

अचानक जोर का झटका, फिर मच गई चीख-पुकार... जानें कैसे झारखंड में हुआ ट्रेन हादसा?

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

झारखंड में बड़ा रेल हादसा हो गया है.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

बॉम्बे हावड़ा मेल हादसे का शिकार हो गई.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

ये ट्रेन  हावड़ा से मुंबई जा रही थी.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

ये हादसा जमशेदपुर के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच चक्रधरपुर के पास हुई.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

इस हादसे में 2 यात्री की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

बता दें कि ट्रेन 12810 हावड़ा-मुंबई मेल मालगाड़ी से भिड़ गई. 

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

मेल एक्सप्रेस के कई डिब्बे आपस में चढ़ गए. इस हादसे के बाद पटरी पर टीख पुकार मच गई.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

हादसे के कारण ट्रेन की पटरी, ओवरहेड लाइन और खंभे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

इस हादसे के बाद बच्चें अपने माता-पिता से लिपटकर रो रहे थे. वहीं बुजुर्ग दर्द से कराह रहे थे.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

 ट्रेन के अंदर चीख-पुकार मच गई. लोग ये समझ ही नहीं पा रहे थे कि जंगलों के बीच अचानक क्या हुआ?

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

हावड़ा-मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से उतर गए हैं

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

जानकारी के मुताबिक, पोल नंबर 219 के पास ही थोड़ी देर पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

वहीं टाटानगर की ओर से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल उसी मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई. 

और देखें

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार के बाद आखिर क्यों बीच मैदान पर रो पड़े नसीम शाह?

Click Here