(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
6 बॉल, 16 रन और सूर्यकुमार का बाउंड्री कैच... हारते हुए टीम इंडिया ने यूं पलटी बाजी
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीतकर इतिहास रच दिया है.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
हालांकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज दमदार फॉर्म में थे और खिताब भारत के हाथ से निकलता जा रहा था.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
लेकिन आखिरी 6 गेंदों में पूरी बाजी पलट गई.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
इस जीत में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार का अहम रोल रहा.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
आखिरी ओवर से पहले ये खिताब भारतीय टीम के हाथ से जाता हुआ दिख रहा था, लेकिन फिर बाजी पलट गई.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
एक समय बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में भारतीय टीम मुश्किल में दिखाई दे रही थी.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी और तब अफ्रीकी टीम के पास 4 विकेट बचे हुए थे.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
क्रीज पर खतरनाक डेविड मिलर थे और लगातार रन बना रहे थे, लेकिन हार्दिक ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर मिलर को अपना शिकार बना लिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
पंड्या की गेंद पर मिलर का एक शानदार कैच सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के नजदीक लपकर लिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
मिलर ने ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर बाउंड्री की ओर हवाई शॉट मारा, लेकिन सूर्यकुमार दौड़ते हुए आए और उन्होंने एक धांसू कैच लपका.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
जिसके बाद ये भारत के पाले में कर दिया और टीम जीत के करीब पहुंच गई.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
फिर आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर रबाडा ने चौका जड़कर भारतीय टीम की धड़कने बढ़ा दी.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
तीसरी गेंद पर एक रन बाई के बने, जबकि चौथी गेंद पर महाराज ने एक रन बाई के दौड़ लिए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
अगली गेंद वाइड रही, जबकि पांचवीं गेंद पर पंडया ने रबादा को अपना शिकार बनाया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
अब अफ्रीकी टीम को 1 बॉल पर 8 रन चाहिए थे, जो टीम के लिए नामुमकिन थे.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
छठी यानी आखिरी गेंद पर नॉर्किया ने एक रन लिया और इसी के साथ टीम इंडिया चैंपियन बन गई.
और देखें
फूट-फूटकर रोए पांड्या, रोहित ने विराट को यूं लगाया गले... जीत के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आए भारतीय खिलाड़ी
Click Here