(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

रिंकू-सूर्या की करिश्माई गेंदबाजी... T20 सीरीज में भारत का क्लीन स्वीप, ऐसे सुपर ओवर में श्रीलंका को चटाई धूल 

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में रोमांचक जीत हासिल की.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

भारत ने तीन मैचों में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

साथ ही भारत ने श्रीलंका को उसी के घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया. 

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

भारत-श्रीलंका का मैच टाई हुआ, जिसके बाद सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. 

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

तीसरे मैच के सुपर ओवर में भारत को 3 रनों का टारगेट मिला था. 

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

सुर्यकुमार ने महीश तीक्ष्णा की पहली बॉल पर चौका लगाकर मैच अपने नाम किया.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका खिलाफ 137 रन बनाए.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

वहीं जवाब में श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए और ये मैच टाई कर दिया.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

इस मैच में भारतीय टीम की ओर से कुसल परेरा ने 46 और कुसल मेंडिस ने 43 रनों की पारी खेली.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

हालांकि पहले भारतीय टीम हारती हुई नजर आ रही थी, क्योंकि श्रीलंका को आखिरी 12 गेंदों में 9 रन चाहिए थे. 

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

लेकिन रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में 3 और सूर्यकुमार यादव ने 20वें ओवर में 5 रन देकर बाजी पलटी दी.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

इसके अलावा रिंकू सिंह ने 19वें ओवर ने 2 विकेट चटकाए.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

वहीं 20वें ओवर में श्रीलंका को 6 रन की दरकार थी.

(फोटो-X, कंटेंट-प्रिया शर्मा)

लेकिन सूर्या ने इस ओवर में पांच रन देकर दो विकेट झटक लिए. जिसके बाद ये मैच टाई हो गया.

और देखें

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार के बाद आखिर क्यों बीच मैदान पर रो पड़े नसीम शाह?

Click Here