(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

10 साल का इंतजार खत्म, भारत टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में,  इंग्लैंड से मिली रोमांचक जीत के बाद मैदान पर क्यों रो पड़े रोहित शर्मा?

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल  रेस  से इंग्लैंड को बाहर कर दिया है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारतीय टीम 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भावुक दिखे.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

सेमीफाइनल मुकाबला खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में वापस लौट रहे थे तब रोहित वहां गेट पर लगी कुर्सी पर बैठे गए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इस दौरान भारतीय इंडिया के अन्य खिलाड़ी मस्ती में नजर रहे थे, जबकिकप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से शांत थे.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ड्रेसिंग रूम की गेट पर बैठकर रोहित अपने आंख पोछते भी नजर आए थे. हालांकि विराट कोहली इस दौरान उन्हें हंसाने की भी कोशिश की.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

बता दें कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिली हार के बाद रोहित शर्मा रो पड़े थे.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

रोहित शर्मा तब भी इसी तरह एडिलेट ओवल पर ड्रेसिंग रूम के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए. इस दौरान 2 छक्के और 6 चौके जड़े. 

और देखें

रोहित शर्मा की तूफानी, फिर बुमराह ने यूं निकाली ट्रेविस हेड की हेकड़ी... जानें भारत ने कैसे ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर सेमीफाइनल में ली एंट्री

Click Here