@Instagram/ileana_official

इलियाना डिक्रूज ने बेबी बॉय को दिया जन्म, शेयर की बेटे की पहली तस्वीर 

@Instagram/ileana_official

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों के कारण काफी समय से सुर्खियों में रहे रही हैं. 

@Instagram/ileana_official

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने
इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा-सा पोस्ट शेयर कर सभी को गुड न्यूज़ दी और बताया कि वह मां बन गई हैं. 

@Instagram/ileana_official

इलियाना ने अपने नन्हे बेटे की
पहली तस्वीर शेयर की है. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में इलियाना के नन्हे शहजादे सोते हुए काफी क्यूट लग रहे हैं. 

@Instagram/ileana_official

एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में
लिखा, "मिलिए कोआ फीनिक्स डोलन
से. उनका जन्म 1 अगस्त को हुआ है." 

@Instagram/ileana_official

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "कोई भी
शब्द यह नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे बेटे का दुनिया में स्वागत करके कितना खुश हैं. दिल भर आया है."

@Instagram/ileana_official

आपको बता दें, इलियाना डिक्रूज
के इस पोस्ट पर फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

और पढ़ें 

इलियाना डिक्रूज ने बेबी बॉय को दिया जन्म, शेयर की बेटे की पहली तस्वीर 

Click Here