@Instagram/ileana_official
इलियाना डिक्रूज ने बेबी बॉय को दिया जन्म, शेयर की बेटे की पहली तस्वीर
@Instagram/ileana_official
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों के कारण काफी समय से सुर्खियों में रहे रही हैं.
@Instagram/ileana_official
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने
इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा-सा पोस्ट शेयर कर सभी को गुड न्यूज़ दी और बताया कि वह मां बन गई हैं.
@Instagram/ileana_official
इलियाना ने अपने नन्हे बेटे की
पहली तस्वीर शेयर की है. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में इलियाना के नन्हे शहजादे सोते हुए काफी क्यूट लग रहे हैं.
@Instagram/ileana_official
एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में
लिखा, "मिलिए कोआ फीनिक्स डोलन
से. उनका जन्म 1 अगस्त को हुआ है."
@Instagram/ileana_official
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "कोई भी
शब्द यह नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे बेटे का दुनिया में स्वागत करके कितना खुश हैं. दिल भर आया है."
@Instagram/ileana_official
आपको बता दें, इलियाना डिक्रूज
के इस पोस्ट पर फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.