Photo credit: Pexels 

Ganesh Chaturthi 2023: अगर आप भी बप्पा को लाने वाले हैं घर, तो जान लें कुछ जरूरी बातें, हर मनोकामना होगी पूरी

Photo credit: Pexels 

10 दिन तक चलने वाली गणेश चतुर्थी सब धूम-धाम से मानते हैं और अपने घरों में बप्पा का स्वागत करते हैं. लेकिन मूर्ति घर लाते समय कुछ नियमों का पालन करना भी जरूरी है. 

Photo credit: Pexels 

गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते समय दिशा का ख़ास ध्यान रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है क्योंकि यह दिशा देवी लक्ष्मी और शिवजी को समर्पित है. 

Photo credit: Pexels 

भगवान गणेश की मूर्ति की सूंड बाईं ओर झुकी होनी चाहिए. ऐसी मूर्ति की स्थापना करने से घर में सुख-समृद्धि का प्रवेश होता है. 

Photo Credit: Unsplash

वास्तु के अनुसार बप्पा की मूर्ति में उनके हाथों में मोदक और मूषक जरूर होना चाहिए क्योंकि मोदक उन्हें बेहद प्रिय है, दूसरी और मूषक उनका वाहन है. 

Photo credit: Pexels 

बप्पा की बैठी हुई मूर्ति घर में लाना सबसे शुभ माना जाता है. ऐसी मूर्ति लाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. इसके अलावा, लेटे हुए अवस्था वाले गणेश जी भी घर ला सकते हैं. 

Photo credit: Pexels 

आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी रंग की बप्पा की मूर्ति घर ला सकते हैं लेकिन सिंदूरी लाल और सफ़ेद रंग की मूर्ति घर लाना बेहद शुभ और मंगलकारी माना जाता है.

और पढ़ें

इस गणेश चतुर्थी इन बॉलीवुड डीवा से लें फैशनेबल टिप्स, सबसे हटके लगेगा आपका लुक.

Click Here