Photo credit: Pexels 

Ganesh Chaturthi : घर में मूर्ति स्थापना से पहले जानें गणेश जी की सूंड का महत्व, बाईं या दाईं किस दिशा वाली मूर्ति है लाभदायक?

Photo credit: Pexels 

देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर ज्यादातर लोग अपने घर पर गणपति लाते हैं.

Photo credit: Pexels 

अक्सर घर में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना से पहले यह सवाल सामने आता है कि किस तरफ सूंड वाले गणेश जी पूजनीय हैं, दाईं सूंड या बाईं सूंड? तो आइए जानते हैं. 

Photo credit: Pexels 

आमतौर पर दाएं हाथ की सूंड वाले गणेश जी को तंत्र विधि से पूजा जाता है. साथ ही दक्षिण दिशा में यमलोक है, जहां पाप-पुण्य का हिसाब रखा जाता है. इसलिए इसे अप्रिय माना जाता है. 

Photo Credit: Unsplash

गणेश जी की दाईं सूंड में सूर्य का प्रभाव माना गया है. ऐसी मूर्ति का पूजन विघ्न-विनाश, शत्रु पराजय, विजय प्राप्ति जैसे कार्यों के लिए फलदायी माना जाता है.

Photo credit: Pexels 

वहीं, बाई सूंड वाले गणेश जी विघ्न विनाशक कहलाते हैं, ऐसी मूर्ति की पूजा स्थायी कार्यों के लिए की जाती है. जैसे शिक्षा, धन प्राप्ति, उन्नति, विवाह और पारिवारिक खुशहाली.

Photo credit: Pexels 

पूजा में अधिकतर बाईं सूंड वाली मूर्ति रखी जाती है. माना जाता है कि ऐसी मूर्ति से घर में खुशाली बनी रहती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

और पढ़ें

 अगर आप भी बप्पा को लाने वाले हैं घर, तो जान लें कुछ जरूरी बातें, हर मनोकामना होगी पूरी

Click Here