Background Image

Image Credit: ANI

गौतम गंभीर ने बताया भारत का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान

Background Image

Image Credit: PTI

धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को दो विश्व कप जिताए हैं. माही को उपलब्धियों के लिहाज से भारत का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान माना जाता है.

Background Image

Image Credit: ANI

लेकिन पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ऐसा नहीं मानते. गंभीर से एक कार्यक्रम में भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान को लेकर सवाल किया गया था.

Background Image

Image Credit: ANI

गंभीर से पूछा गया था कि एमएस धोनी, विराट कोहली, सौरव गांगुली और कपिल देव में से किसे भारत का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान मानते हैं.

Image Credit: ANI

यह विवेक बिंद्रा के यू-ट्यूब चैनल में "बड़ा भारत" नामक शो में रैपिड फायर सवालों के तहत गौतम से एक मुश्किल सवाल किया था.

Image Credit: ANI

गौतम को होस्ट ने ऊपर बताए गए चार विकल्प दिए गए थे, लेकिन इन चारों को खारिज करते हुए गंभीर ने हैरान करते हुए अनिल कुंबले का नाम लिया.

Image Credit: ANI

ध्यान दिला दें कि कुंबले को साल 2007 में भारत की कप्तानी सौंपी गई थी. और उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में टीम  की कप्तानी की.

Image Credit: ANI

हालांकि, उनकी पारी यादगार नहीं रही. उनके नेतृत्व में भारत ने 14 में से 3 टेस्ट मैच जीते, 5 गंवाए और छह टेस्ट मैच ड्रॉ छूटे.

Image Credit: ANI

लेकिन कुंबले का कद तब ऊंचा हुआ, जब साल 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े विवादों में से एक को बहुत ही अच्छे तरीके से नियंत्रित किया.

और कहानियाँ देखें

मैग्नस कार्लसन ने शतरंज विश्व कप के फाइनल में प्रगनानंद को हराया

Click Here