Background Image

Image credit: PTI

पूर्व बैटिंग कोच बांगड़ ने World Cup 2023 के लिए चुने यह खिलाड़ी

Background Image

Image credit: AFP

कुछ दिन पहले ही BCCI ने शुरू होने जा रहे Asia Cup 2023 के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

Background Image

Image credit: ANI

ऐसे में अब फैंस ही नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर ने भी इन 18 में से अपने 15 खिलाड़ियों को चुनना शुरू कर दिया है.

Background Image

Image credit: ANI

हालांकि, यहां सेलेक्टर यह जरूर देखेंगे कि इनमें से किन दो खिलाड़ियों को बाहर रखना है. और इसका आधार Asia Cup 2023 का प्रदर्शन ही बनेगा.

Image credit: ANI

बहरहाल, साल 2019 World Cup में सहायक कोच की भूमिका निभाने वाले संजय बांगड़ ने अपनी 15 सदस्यीय टीम चुन ली है.

Image credit: ANI

इसमें उन्होंने चोटिल केए राहुल को बरकरार रखा है, लेकिन थोड़ी हैरानी की बात यह है कि पूर्व सहायक कोच ने हालिया में तिलक वर्मा को बाहर कर दिया है.

Image credit: ANI

वहीं, शारदूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा भी बांगगड़ की टीम में नहीं हैं, लेकिन यहां हैरतअंगेज रूप से बांगड़ ने हालिया समय में खासे महंगे रहे अर्शदीप सिंह को टीम में चुना है.

Image credit: ANI

ध्यान देने की बात यह है कि अर्शदीप घोषित 17 सदस्यीय टीम में नहीं हैं. अब देखने की बात यह होगी कि बांगड़ की सरप्राइज एंट्री पर चयकनर्ता कितना ज्यादा ध्यान देते हैं.

और कहानियाँ देखें

मैग्नस कार्लसन ने शतरंज विश्व कप के फाइनल में प्रगनानंद को हराया

Click Here