@Instagram/gautamgambhir55

एशिया कप की टीम पर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

Image credit: PTI

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने कहा है कि भारत को विश्व कप के लिए टीम का चयन मौजूदा फॉर्म और खेल को बदलने वाले प्रभाव के आधार पर करना चाहिए.

Image credit: ANI

पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप से पहले भारत श्रीलंका में एशिया कप और फिर इसके बाद स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला खेलेगा.

Image credit: PTI

भारतीय टीम पर चर्चा करते हुए गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘‘एक बात तो स्पष्ट है जब आप विश्व कप जीतने का प्रयास करते हैं तो किसी स्थान के लिए कोई प्रबल दावेदार नहीं होता.''

@Instagram/gautamgambhir55

गंभीर ने कहा, ‘‘जैसा कि (भारतीय टीम के कप्तान) रोहित शर्मा ने कहा, किसी भी खिलाड़ी की जगह की गारंटी नहीं है.''

@Instagram/gautamgambhir55

उन्होंने और कहा, ‘‘चोट के बाद श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल की वापसी होना अच्छा है लेकिन अगर उन्हें एकादश में जगह बनानी है तो प्रदर्शन करना होगा.

@Instagram/gautamgambhir55

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘अगर तिलक या सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर या राहुल या ईशान किशन से बेहतर फॉर्म में है तो आपको उसे मौका देना चाहिए.

@Instagram/gautamgambhir55

एकादश में बाएं हाथ के तीन बल्लेबाजों को शामिल करने की बहस पर गंभीर ने कहा कि फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए.

और कहानियाँ देखें

विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे पैट कमिंस?

Click Here