Photo credit: Pexels 

हरियाली तीज के निर्जल व्रत में रखें इन बातों का ध्यान 

Photo credit: Pexels 

हरियाली तीज देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है. यदि आप यह निर्जला व्रत रख रहे हैं, तो कुछ फास्टिंग टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं. 

Photo credit: Pexels 

व्रत रखते समय आपकी बॉडी में डिहाइड्रेशन हो सकती है. ऐसे में सरगी के समय सुबह खाली पेट नारियल पानी पिएं, इससे आपको कमज़ोरी महसूस नहीं होगी.

Photo credit: Pexels 

हरियाली तीज के पहले दिन आपको अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. खीरा, फल, दाल का सेवन करें. इससे व्रत वाले दिन भी शरीर में पानी की मात्रा बनी रहेगी. 

Photo credit: Pexels 

हरियाली तीज के दिन पानी में नीम और तुलसी की पत्तियों को डालकर नहा लें, इससे दिनभर ताज़गी बनी रहती है. 

Photo credit: Pexels 

यदि आप किसी कारण निर्जला व्रत नहीं रख रहे हैं, तो ऐसे में ताज़े फल, दूध, दही, नट्स, मखाने का सेवन कर सकते हैं. इससे आपको पूरे दिन एनर्जी मिलेगी.

Photo credit: Pexels 

हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं भारी सूट या साड़ी पहनती हैं और सज धज कर तैयार होती हैं, जिससे आपको घुटन महसूस हो सकती है. ऐसे में पूजा के बाद आप हल्के कपड़े पहन सकते हैं.

और पढ़ें

पेट के बल सोते हैं तो हो जाएं सावधान, शरीर को होते हैं इसके कई नुकसान 

Click Here