Photo Credit : Canva
 
 नवरात्रि के व्रत में ये 7 गलतियां भूलकर भी मत करना   
           Photo Credit : Pexels  
 आटा न लें
 व्रत में आप भूलकर भी गेहूं का आटे न खाएं.  इसकी जगह जगह 'कुट्टू' या 'सिंघाड़े का आटा' का इस्तमाल करें. 
           Photo Credit : Pexels  
 दूध का सेवन करें
 नवरात्रि के व्रत के दौरान दूध, दही, लस्सी का सेवन जरूर करें. इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी.
           Photo Credit : Pexels   
 इन चीजों से बचें
 नवरात्रि के दौरान खाने-पीने का ध्यान रखें. लहसुन-प्याज, मांसाहारी भोजन और अंडे का सेवन न करें.
           Photo Credit : Pexels  
 इच्छाओं पर काबू रखें
 गलत विचारों और काम से दूर रहें और  पूरे त्योहार के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें.
           Photo Credit : Pexels 
 नमक से बचें
  नवरात्रि में नमक का सेवन नहीं करना चाहिए और इसकी जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल करें.
           Photo Credit : Pexels  
 बाल और नाखून न काटें
 नवरात्रि के दिन पवित्र होते हैं और इन्हें श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए. इन दिनों बाल या नाखून काटने से बचें.
           Photo Credit : Pexels   
 अखंड दीप जलाएं
 बहुत से लोग पूरे 9 दिनों तक अखंड दीप जलाते हैं. दीप जलाने के बाद घर को खाली छोड़ना उचित नहीं माना जाता है. 
          इसे पढ़ें 
   31 अक्टूबर या 1 नवंबर... कब है दिवाली? ऐसे पूजा कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न?
      Click Here