Image Credit: PTI
छत्तीसगढ़ के सलामी बल्लेबाज को टीम इंडिया के बुलावे का इंतजार
Image Credit: PTI
सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडकर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ की रणजी टीम का हिस्सा हैं.
Image Credit: PTI
अखिल हेरवाडकर का जन्म वैसे तो मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मुंबई के साथ की थी, लेकिन बाद में उन्होंने छत्तीसगढ़ का रूख किया.
Image Credit: PTI
अखिल हेरवाडकर ने 2011-12 रणजी ट्रॉफी में 17 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था, लेकिन एक मैच के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया और अगले दो सालों में उन्हें दूसरा मौका नहीं मिला.
@Insta/patcummins30
अखिल हेरवाडकर ने 2015-2016 सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने 879 रन बनाए थे और वो टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
Image Credit: PTI
हेरवाडकर ने इसके बाद मार्च 2016 में ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ भी शानदार पारी खेली थी.
@Insta/aaronfinch5
अखिल हेरवाडकर को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला और उन्हें दिल्ली ने उन्हें नीलामी में 10 लाख में खरीदा.
Image Credit: AFP
अखिल हेरवाडकर को अभी भी टीम इंडिया के बुलावे का इंतजार है और यह खिलाड़ी लगातार घरेलू सर्किट में दमदार प्रदर्शन कर रहा है.
@Insta/cricketaustralia
अखिल हेरवाडकर ने 41 फर्स्ट क्लास में 16 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 2483 रन भी बनाए हैं.
@Insta/cricketaustralia
इसके अलावा अखिल हेरवाडकर ने लिस्ट ए में 1033 रन बनाए हैं और 7 विकेट हासिल किए हैं.
@Insta/cricketaustralia
बात अगर टी20 मुकाबलों की करे तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 20 मुकाबलों में 24.25 की औसत से 485 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए हैं.
और कहानियाँ देखें
विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे पैट कमिंस?
Click Here