(फोटो-दीपेन्द्र शुक्ला, कंटेंट-प्रिया शर्मा)
छत्तीसगढ़ में धारचूला बांध टूटा, 3 से ज्यादा गांव डूबे... राहत-बचाव के लिए पहुंची NDRF की टीम
(फोटो-दीपेन्द्र शुक्ला, कंटेंट-प्रिया शर्मा)
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भारी बारिश से दरचूरा गांव का बांध टूट गया है.
(फोटो-दीपेन्द्र शुक्ला, कंटेंट-प्रिया शर्मा)
बांध टूटने से कई गांवों में पानी घुस गया है.
(फोटो-दीपेन्द्र शुक्ला, कंटेंट-प्रिया शर्मा)
बांध टूने से गणेशपुर गांव कोकाफी नुकसान पहुंचा है. यहां 10-12 फीट पानी भर चुका है.
(फोटो-दीपेन्द्र शुक्ला, कंटेंट-प्रिया शर्मा)
बांध टूटने के कारण खेत में पानी भरने से बड़ी संख्या में किसान प्रभावित हुए हैं
(फोटो-दीपेन्द्र शुक्ला, कंटेंट-प्रिया शर्मा)
NDRF की टीम राहत बचाव के कार्य में लग गए हैं. वहीं 50 से अधिक लोगों को गांव से निकालकर दूसरे स्थान पर पहुंचाया गया है.
(फोटो-दीपेन्द्र शुक्ला, कंटेंट-प्रिया शर्मा)
गांव में पानी घुसने से ग्रामीण काफी परेशान हैं. लोगों के घरों में बांध का पानी घुस गया, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
और देखें
IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार के बाद आखिर क्यों बीच मैदान पर रो पड़े नसीम शाह?
Click Here