सच में अनोखे थे रतन टाटा ! वसीयत में अपने प्यारे डॉगी के लिए कर गए ये बड़ा ऐलान
रतन टाटा के निधन के बाद उनकी संपत्ति का मालिक कौन होगा ?
आपको बता दें कि टाटा अपने पीछे करीब 10 हजार करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं.
इसेक साथ ही रतन टाटा की वसीयत का भी खुलासा हो गया है.
टाटा ने अपनी संपत्ति की देखभाल के लिए चार लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है.
इसमें पहला नाम उनके एसिसटेंट शांतनु नायडू का है.
उन्होंने नायडू के विदेश में पढ़ाई का खर्च भी माफ कर दिया है.
फिर दूसरा नाम उनके पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग टीटो का शामिल है.
टाटा ने अपनी वसीयत में टीटो की असीमित देखभाल के लिए संपत्ति छोड़ी है.
अपने डॉग की देख-रेख की जिम्मेदारी रसोइए राजन शॉ को दी है.
वसीयत में उनके बटलर सुब्बैया के लिए भी कुछ पैसा छोड़ा गया है.
साथ ही अपने परिवार, फाउंडेशन, सौतेली बहनों और हाउस स्टाफ को भी वसीयत का हिस्सेदार बनाया है.
टाटा की संपत्ति में अलीबाग का बंगला, मुंबई के जुहू का मकान, 350 करोड़ रुपये की FD वगैरह शामिल है.
रतन टाटा के पास कई लग्जरी गाड़ियों का बड़ा था जिसे आने वाले समय में नीलाम किया जा सकता है.