(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

विवादों में क्यों हैं सतनामी समाज के धार्मिक प्रतीक 'जैतखाम'? कैसे हुआ बालौदा बाजार में आगजनी!

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सतनामी समाज ने कलेक्टर ऑफिस को आग के हवाले कर दिया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इसके अलावा भीड़ ने 100 से अधिक गाड़ियों में आग लगा दी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

कलेक्टर ऑफिस में आगजनी से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ये बवाल 15-16 मई को अमर गुफा के अंदर स्थित 'जैतखाम' यानी 'जैतखंभ' की हुई संदिग्ध तोड़फोड़ के बाद सतनामी समाज के द्वारा किया गया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

'जैतखाम' को सतनामी समाज एक पवित्र प्रतीक के रूप में पूजता है. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

जैतखंभ' की हुई संदिग्ध तोड़फोड़ के बाद सतनामी समाज ने आपत्ति जताई और सरकार से CBI जांच की मांग की थी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

मांग पूरी नहीं होने पर नाराज सतनामी समाज ने 10 जून को बलौदा बाजार में विरोध-प्रदर्शन के साथ कलेक्टर ऑफिस के घेराव का आह्वान किया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

जैसे ही प्रदर्शनकारी कलेक्टर ऑफिस को ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इस दौरान दोनों पक्षों में झड़प हुई और देखते ही देखते विरोध-प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में आग लगा दी.

और देखें

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार के बाद आखिर क्यों बीच मैदान पर रो पड़े नसीम शाह?

Click Here