(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

राशिद का इमोशन, गुलबदीन का मैदान पर गिरना...  AFG ने कैसे बांग्लादेश को रौंदकर कंगारूओं का तोड़ा घमंड?

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदकर वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

अफगानिस्तान के जीत के साथ ही कंगारूओं के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 अफगानिस्तान का टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाते हीं बांग्लादेश की टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हुआ. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

बांग्लादेश की हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भी T20 विश्व कप से बाहर हो गई है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

पहले बैटिंग करते हुए अफगान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 रहमानुल्लाह गुरबाज ने इस मैच में तूफानी पारी खेली. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली. इस दौरान 3 चौके और 1 छक्का जड़ा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

कंगारूओं के अरमानों पर इस बार बारिश ने भी पानी फेर दिया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

दरअसल, दूसरी पारी से पहले बारिश ने दस्तक दे दी, जिसके चलते इस मैच में एक ओवर की कटौती की गई.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

डकवर्थ लुईम नियम के तहत अफगान की टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 114 रन का टारगेट दिया था, जिसका टीम पीछा करने में नाकाम रही.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

नवीम उल हक ने लगातार दो ओवर में 2 विकेट झटक कर मैच अफगानिस्तान की झोली में डाल दिया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

कप्तान राशिद खान ने भी 4 विकेट चटककर बांग्लादेशी टीम के बैटर्स की कमर तोड़ दी. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

बांग्लादेश को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

तस्कीन अहमद को नवीन ने क्लीन बोल्ड कर दी और फिर अगली ही गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को आउट कर बांग्लादेश के अरमानों पर पानी फेर दिया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

जीत के बाद गुरजाब, राशिद और गुलबदीन की आंखें नम हो गई.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

बांग्लादेश को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी, लेकिन तब तक 8 विकेट गिर चुके थे.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच के दौरान बीच-बीच में बारिश भी खलल डाली.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

स्लिप में फील्डिंग कर रहे गुलबदीन अचानक ग्राउंड पर गिर गए, जिसेक बाद वो विवादों में आ गए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

तीन बार हल्की बारिश के कारण बीच में मैच को रोकना पड़ा.

और देखें

रोहित शर्मा की तूफानी, फिर बुमराह ने यूं निकाली ट्रेविस हेड की हेकड़ी... जानें भारत ने कैसे ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर सेमीफाइनल में ली एंट्री

Click Here