Content Credit-Priya Sharma/NDTV
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
ऐसे तैयार होता है राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
इस समय पूरे देश में जोरों-शोरों से स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही है.
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
इस दिन होने वाले समारोह में सबसे महत्वपूर्ण आयोजन होता है ध्वजारोहण करना.
Photo Credit- NDTV
दिल्ली के लाल किले के साथ पूरे देशभर में तिरंगा झंडा फहराया जाता है.
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
देश के स्वाधीनता संग्राम में इस तिरंगे का बहुत बड़ा योगदान रहा है. दरअसल, स्वतंत्रता आंदोलन में इस ध्वज ने एक अस्त्र के रूप में काम किया.
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
यही वजह है कि स्वतंत्रता के पश्चात देश का संविधान इसे देश के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अंगीकार किया.
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस देश इसे फहराकर ही राष्ट्रीय गौरव का अनुभव करता है.
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
ऐसे में आज हम आपको यहां बताएंगे कि कैसे राष्ट्रीय ध्वज को तैयार किया जाता है.
Photo Credit- NDTV
राष्ट्रीय ध्वज को तैयार करने की प्रक्रिया ध्वज संहिता में वर्णित है.हर कोई इसका निर्माण नहीं कर सकता.
Photo Credit- NDTV
भारत सरकार ने देश की दो संस्थाओं को राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण का अधिकार दिया है.
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
ये संस्था ही देशभर में झंडे का निर्माण करके इनकी सप्लाई करने के लिए अधिकृत हैं, जो ग्वालियर की मध्य भारत खादी संघ और कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग संयुक्त संघ है.
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
ग्वालियर की मध्य भारत खादी संघ न केवल मध्य प्रदेश बल्कि उत्तर भारत में भी इकलौती संस्था है जहां राष्ट्रीय ध्वज बनाये जाते हैं.
Photo Credit- NDTV
इस बार ग्वालियर में बनाये गए राष्ट्रीय ध्वज का 16 प्रदेशों में ध्वजारोहण होगा, जिसमें दिल्ली भी शामिल है.
Photo Credit- NDTV
इस बार लाल किले की प्राचीर से ग्वालियर में निर्मित ध्वज ही फहराया जाएगा.
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
राष्ट्रीय ध्वज निर्माण की लंबी प्रक्रिया है, जिसमें तय मानक का धागा तैयार करने से लेकर तिरंगे में डोरी लगाने तक का काम किया जाता है.
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
किसी भी आकार के तिरंगे को तैयार करने में उनकी टीम को 5 से 6 दिन का समय लगता है. यार्न से लेकर फिनिश तक अनेक टेस्टिंग करनी पड़ती है.
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
पहले यार्न की टेस्टिंग, फिर बुनाई के बाद टेस्टिंग होती है.इसके बाद तीन कलर में डाई की जाती है.
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
स्टिचिंग के बाद डायमेंशन और कलर की मशीन के जरिये हर झंडे की कड़ी चेकिंग की जाती है ताकि ध्वज संहिता के सभी मानक पूरे रहें.
Photo Credit- Dev Shrimali/NDTV
बीस से पच्चीस तरह की परीक्षण से गुजरने के बाद ही उसे आईएसआई टैग दिया जाता है. इसके बाद इसको कहीं भेजा जाता है.
ये भी देखें
काजोल-अजय देवगन की रियल में ऐसी है की लव स्टोरी? इन फिल्मों के जरिए पर्दे पर भी हिट रही जोड़ी
Click Here