Madhya Pradesh-Chhattisgarh News : देखिए 29 मार्च की MP-छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की बड़ी खबरें, छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxal Area) प्रभावित इलाके में शुमार सुकमा (Sukma) जिले की गोगुंडा पहाड़ी इलाके में शनिवार 29 मार्च को सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Sukma Naxal Encounter) हुई. वहीं अशोकनगर स्टेशन पर बीते दिनों एक जीआपी के जवान ने 14 साल के मासूम की जान बचा ली थी. इस मामले में डीजीपी कैलाश मकवाना ने जीआरपी आरक्षक गोविंद सिंह को इसके लिए 10 हजार रुपये का इनाम दिया है. #mpnews #breakingnews #chhattisgarhnews #cmmohanyadav #cmsai #naxal #bijapurnaxalnews #madhyapradesh #mpcg #bjp #congress #sukmanaxalencounter #naxalencounter #naxal #sukmanews