Student Shot Principal: मध्य प्रदेश (MP) के छतरपुर जिले में स्टूडेंट (Student) ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी, गोली लगने से प्रिंसिपल ने मौके पर ही दम तोड़ दया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. बताया जा रहा है कि गोली सीधी प्रिंसिपल (Principal) के सिर में लगी थी, जिससे उन्हें अस्पताल पहुंचाने का मौका ही नहीं मिल पाया. छात्र ने बाथरूम (Bathroom) में जाकर उनके सिर में गोली मारी और मौके से फरार हो गया.