Sidhi Road Counstruction: सीधी की रहने वाली लीला साहू यानी बघेली भाभी पिछले एक साल से सड़क का निर्माण कराने के लिए संघर्ष कर रही हैं. उनकी खड्डी से बगैहा के बीच पक्का रोड बनवाने की मांग है. 10 किमी लंबी यह सड़क काफी जर्जर है. लीला साहू के वीडियो वारयल हो रहे हैं. फिलहाल वो प्रेगनेंट (गर्भवती) भी हैं और इस हालत भी वह सड़क बनवाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. उनके वायरल वीडियो पर सीधी के भाजपा सांसद (BJP MP Rajesh Mishra) का भी अब बयान सामने आया है, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. #LeelaSahu #ViralVideo #RoadInfrastructure #WomenEmpowerment #SocialMediaInfluence #PregnantWithPurpose #CommunityVoice