Actor Shaan R Grover: मोहित सूरी की डायरेक्टेड फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है... इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा के बारे में तो खूब बातें हो ही रही हैं... साथ ही शान आर ग्रोवर भी सुर्खयों में छाए हुए हैं... उन्होंने फिल्म में अनीत पड्डा के एक्स बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया है... इसके पहले भी वह कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं.. आज NDTV की टीम ने एक्टर शान ग्रोवर से एक्सक्लूसिव बातचीत की.. जिसमें उन्होंने अपने किरदार और अपनी जर्नी के बारे में बातचीत की... सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा... #breakingnews #saiyara #saiyaramovie #bollywood #enetertainment #Shaangrover