ED In Action: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) और उसके सहयोगियों चेतन सिंह गौर , शरद जायसवाल को प्रवर्तन विभाग ( Enforecement department) ने सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया है. जेल में बंद तीनों आरोपियों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश ईडी संतोष कुमार कोल ने ईडी की याचिका पर प्रोडक्शन वारंट जारी कर केंद्रीय जेल के अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वो आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश करें. #saurabhsharma #enforcementdirectorate #breakingnews #mpnews #viralvideo #saurabhsharmacase #crimenews