मंदिर और अस्पताल में मॉक ड्रिल, देखिए ग्राउंड पर कैसी है तैयारी?

MP Mock Drills Live Updates: पहलगाम आंतकी हमले के बाद सेना एक्शन मोड में हैं, इसी बीच आज देशभर समेत मध्यप्रदेश के भी 5 शहरों भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और कटनी में आज मॉक ड्रिल होगी. शाम 4 बजे से सायरन के जरिए खतरे की सूचना, ब्लैकआउट, प्रमुख सरकारी और गैर सरकारी इमारतों को सुरक्षित रखने, दुर्घटना की स्थिति में घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियों की ड्रिल की जाएगी. #IndiaPakistanConflict #SurgicalStrike #AirStrike #Terrorism #IndianArmy #RajnathSingh #NarendraModi #NationalSecurity #POK #TerroristCamps #LashkarEToiba #JaishEMohammed

संबंधित वीडियो