मध्य प्रदेश (,Madhya Pradesh) के इंदौर लोकसभा क्षेत्र (indpre Lok Sabha Constituency) में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति (Congress Candidate Akshay Kanti) बम के ऐन मौके पर अपना नाम वापस लेने की वजह से इस पार्टी के दौड़ से बाहर होने के बाद चुनावी समीकरण आमूल-चूल बदल गए हैं। कांति बम के बीजेपी (BJOP में शामिल होने पर भड़के कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) ने मतदाताओं से खुलकर अपील करनी शुरू कर दी है कि वे भाजपा को सबक सिखाने के लिए 13 मई को होने वाले मतदान (Voting) के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर नोटा (Nota) (उपरोक्त में से कोई नहीं) का विकल्प चुनें.