Krishnadham Srisanwaliya Seth: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में बने मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ के भक्त आए दिन अपनी मनोकामना पूरी होने पर अनोखे चढ़ावे चढ़ाते रहते हैं. पिछले दिनों एक व्यापारी के पेट्रोल पंप की कामना की और वो पूरी हुई तो व्यापारी ने चांदी का पेट्रोल पंप भगवान श्री सांवलिया सेठ को अर्पित किया. वहीं अब इंदौर के मोबाइल व्यापारी ने बिना मन्नत के लिए श्री सांवलिया सेठ को 250 ग्राम चांदी का आई फोन भेंट किया हैं. #krishnadhamsrisanwaliyaseth #latestnews #vuralvideo #iphone #sanwariyaseth #iphone