Jashpur Road Accident: Ganesh Visarjan के दौरान बड़ा हादसा, 3 की मौत, 20 घायल

  • 2:48
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2025

Jashpur Bolero tramples villagers: जशपुर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां गणेश विसर्जन के लिए जा रहे ग्रामीणों को बोलेरो ने रौंद दिया. इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि 3 लोगों के मौत की हो गई है. सभी घायलों को बगीचा अस्पताल ले जाया गया. हालांकि गंभीर रूप से घायलों को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है. बगीचा थाने के जुरूडांड़ गणेश विसर्जन के लिए जा रहे थे. #jashpurnews #roadaccdient #breakingnews #chhattisgarhnews #accidentnews

संबंधित वीडियो