Gariaband Encounter Update: छत्तीसगढ़-ओड़िशा बॉर्डर पर गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं, जिन्हें रायपुर पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है. मुठभेड़ वाले इलाके में जवान अभी भी मौजूद हैं. गरियाबंद जिले में 36 घंटे तक हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे. सुरक्षाबल बाकी के शवों की तलाश में लगे हुए हैं. #GariabandEncounter #ChhattisgarhNews #NaxalEncounter #OdishaChhattisgarhBorder #PoliceVsNaxals #AntiNaxalOperation #IndianSecurityForces #breakingnews #RaipurPostmortem #NaxaliteCasualties #ChhattisgarhPolice #NaxalAttackUpdate #GariabandNews #NaxaliteMovement