Monsoon 2025: बाढ़-बारिश के चलते लोगों का जन-जीवन प्रभावित है... बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं...सड़कें जलमग्न हैं और पुल पर पानी का तेज बहाव है... जिससे यातायात प्रभावित है...और जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है...निवाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र परिसर में जल भराव की स्थिति देखने को मिली है... #flood #heavyrain #weather #madhyapradeshnews #chhattisgarhnews #breakingnews #floodnews