CM Mohan Yadav Visit Gwalior: ग्वालियर दौरे पर सीएम मोहन यादव

  • 0:57
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2023

CM Mohan Yadav Visit Gwalior: एमपी ( Madhya Pradesh) के नए सीएम मोहन यादव ( CM Mohan YADAV ) आज ग्वालियर (Gwalior) और चंबल (Chambal) दौरे पर हैं. वो उज्जैन (Ujjain) से हेलीकॉप्टर (Helicopter) के जरिए चंबल के श्योपुर (Sheopur) में रानीपुरा स्थित कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल (Kuno Forest Festival) का शुभारंभ भी करेंगे। इस दौरान वो लौटते वक्त ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर पहुंचेंगे. सीएम मोहन यादव कूनो से सीधे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएंगे और यहां से विमान के जरिए दिल्ली( DELHI ) के लिए रवाना होंगे. 
 

संबंधित वीडियो