CM Mohan Agar Malwa Neemuch: मुख्यमंत्री मोहन ने आगर मालवा( Agar Malwa) और नीमच(Neemuch) जिले के विकास के लिए बड़ी सौगातों की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र में नई परियोजनाओं और योजनाओं(Projects and plans) का ऐलान किया, जिनसे स्थानीय लोगों को लाभ होगा। इस घोषणा से जिले के विकास(Development) को नई गति मिलने की उम्मीद है। #CMMohan #AgarMalwa #Neemuch #DevelopmentProjects #IndianPolitics #CMAnnouncements #CMMohanInitiatives #RegionalDevelopment