विज्ञापन

IPL 2025 Points Table: पंजाब सबसे ऊपर, RCB टॉप से खिसकी; गुजरात की जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

IPL 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के बाद आईपीएल की अंक तालिका में बड़ा उलटफेर हुआ है. ज्यादातर टीमें तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. हालांकि पंजाब और दिल्ली ने सिर्फ दो ही मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं.

IPL 2025 Points Table: पंजाब सबसे ऊपर, RCB टॉप से खिसकी; गुजरात की जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
फोटो क्रेडिट- गुजराइट टाइटंस

IPL 2025 Match: बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल मैच में गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) ने आरसीबी (RCB) पर फतह हासिल कर ली है. इसके बाद आईपीएल की अंक तालिका में बड़ा उलटफेर हो गया है. रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर ने आईपीएल 2025 के सीजन में शुरुआत में तो अपने दोनों मैच जीते थे, लेकिन तीसरे मैच में गुजरात (GT) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. बुधवार को खेले गए मैच में गुजरात ने आरसीबी को 8 विकेट से रौंद दिया. गुजरात की ओर से जोस बटलर ने 39 गेदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली.

पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सिर्फ दो-दो मैच खेले हैं और टीमें दोनों मैच जीत चुकी हैं. आरसीबी  के हारने के बाद पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट टेबल (Points Table) पर टॉप यानी पहले नंबर पर आ चुकी है. वहीं, दिल्ली दूसरे नंबर पर है. आरसीबी अब तक टॉप पर थी, लेकिन गुजरात से हाने के बाद तीसरे पायदान पर खिसक गई है. चौथे पर अब गुजरात पहुंच गई है.

जानिए कहां है मुंबई

मुंबई इंडियस (MI) इस सीजन में शुरुआत खराब रही थी, हालांकि उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में जबरदस्त वापसी की. मुंबई (Mumbai Indians) ने भी सिर्फ एक ही मैच जीता है और शुरू के दोनों मैच हारी है. मुंबई अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सिर्फ एक मैच जीता है और दो मैच हारी है.

यहां देखें अंक तालिका और नेट रन रेट

टीममैचजीतहारटाईNRअंकरन नेट रेट
पंजाब किंग्स2200041.485
दिल्ली कैपिटल्स220004+1.320
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर321004+1.149
गुजरात टाइटंस321004+0.807
मुंबई इंडियंस312002+0.309
लखनऊ सुपर जायंट्स312002-0.150
चेन्नई सुपर किंग्स312002-0.771
सनराइजर्स हैदराबाद312002-0.871
राजस्थान रॉयल्स312002-1.112
कोलकाता नाइट राइडर्स312002-1.428

इन टीमों ने भी जीता सिर्फ एक मैच

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी सिर्फ एक ही मैच जीता और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी सिर्फ एक मैच जीती है और दो मैच हार चुकी है. राजस्थान रॉयल्स (RR) का भी यही हाल है, सिर्फ एक ही मैच अब तक जीत पाई है, जिसमें आखिरी मैच में उसने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को हराया था. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) अंक तालिका (IPL Points Table) में सबसे नीचे है. इसने भी सिर्फ एक ही मैच जीता है और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

3 अप्रैल को केकेआर और एसआरएच का मैच

कोलकाता के ईडन गार्डंस में बृहस्पतिवार (3 अप्रैल) को (Eden Gardens) में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच खेले हैं और एक ही मैच दोनों टीमें जीती हैं. अगर कोई भी टीम जीतती है तो वह अंक तालिका में टॉप-5 पर आ जाएगी.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close