विज्ञापन

PM मोदी ने समंदर किनारे बिताए खास पल, लक्षद्वीप दौरे की शानदार PHOTOS की शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लक्षद्वीप के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने स्नॉर्कलिंग, लक्षद्वीप की प्राकृतिक सुंदरता और समुंदर के किनारे का लुफ्त उठाया. उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कहा कि हाल ही में मुझे लक्षद्वीप (Lakshadweep) के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला. मैं अभी भी इसके द्वीपों की अद्भुत सुंदरता और यहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से आश्चर्यचकित हूं.

  • पीएम मोदी ने समुद्र किनारे सुबह की सैर की. उन्होंने सैर के दौरान की फोटो शेयर करते हुए कहा, "प्राचीन समुद्र तटों के साथ सुबह की सैर भी शुद्ध आनंद के क्षण थे."
  • स्नॉर्कलिंग (Snorkelling) का अनुभव शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जो लोग अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप आपकी सूची में होना चाहिए. अपने प्रवास के दौरान, मैंने स्नॉर्कलिंग का भी प्रयास किया. यह कितना आनंददायक अनुभव था!"
  • पीएम मोदी ने समुंदर के किनारों की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, लक्षद्वीप की शांति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है.
  • इसने मुझे इस बात पर विचार करने का अवसर दिया कि 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण के लिए और भी अधिक मेहनत कैसे की जाए."
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा, "लक्षद्वीप सिर्फ द्वीपों का एक समूह नहीं है, यह परंपराओं की एक कालातीत विरासत है और इसके लोगों की भावना का एक प्रमाण है. मेरी यात्रा सीखने और बढ़ने की एक समृद्ध यात्रा रही है."