विज्ञापन

Cold Wave: MP में सर्दी की सितम, सड़क पर ठिठुर रहें बेघर, पारा 6 डिग्री तक पहुंचा|Photo

MP Cold Wave: कहीं लोग अलाव जलाकर बैठ रहे हैं, तो कहीं मजदूर ठंड में भी काम करने को मजबूर हैं. देखिए मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से ठंड की कहानी तस्वीरें.

  • MP Cold Wave: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. यहां का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लोग बढ़ती ठंड से लोगों की जीवनशैली पर खास तौर से असर पड़ रहा है. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी- निशांत मोहम्मद सिद्दीकी)
  • MP Cold Wave: मध्य प्रदेश के खंडवा में कड़ाके की ठंड में अलाव जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश करते लोग दिख रहे हैं. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी- निशांत मोहम्मद सिद्दीकी)
  • MP Cold Wave: नर्मदापुरम जिले के रेलवे स्टेशन के आस पास रह रहे बेघर परिवार कड़ाके की ठंड में भी खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर हैं. ये परिवार भीख मांग कर अपना जीवन गुजारा करता है. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी- निशांत मोहम्मद सिद्दीकी)
  • MP Cold Wave: कड़ाके की ठंड के बीच लोग फिट रहने के लिए योग और प्राणायाम करते नजर आ रहे हैं. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी- निशांत मोहम्मद सिद्दीकी)
  • MP Cold Wave: कड़ाके की ठंड में अलाव जलाकर बचते लोग. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी- निशांत मोहम्मद सिद्दीकी)
  • MP Cold Wave: सर्दी के सितम के बीच लोग सड़क के किनारे अलाव जलाकर ठंड से बचते हुए नजर आ रहे हैं. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी- निशांत मोहम्मद सिद्दीकी)