विज्ञापन

EID 2024: सजदे में झुके सिर, गले मिल दी मुबारकबाद... MP में यूं मनाई गई ईद

Eid al-Fitr 2024: देशभर में 11 अप्रैल को ईद (EID 2024) का त्‍योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईद के मौके पर देशभर के मस्जिद में नमाजियों की भीड़ उमड़ी है. इधर, राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश के मस्जिद में सुबह हजारों की भीड़ में लोग नमाज अदा करने पहुंचे.

  • 10 अप्रैल की शाम को देश में ईद का चांद नजर आया. जिसके बाद 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई जा रही है. मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज अदा की. साथ ही देश में अमन, एकता और खुशहाली के लिए दुआ मांगी. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • भोपाल के ईदगाह में आज सुबह हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • भोपाल स्थित ईदगाह में ईद की नमाज करते लोग. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • खरगोन स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • मुरैना के नूरानी मस्जिद में ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को मुस्लिम समुदाय ने मुबारकबाद दी. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • ईद की नमाज के बाद देश में अमन चैन भाईचारा और शांति की दुआ कराई गई. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • बड़वानी में ईदगाह पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और ईद की नमाज पढ़ी. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • ग्वालियर में भी ईद की धूम देखने को मिली. ईद-उल-फितर के मौके पर यहां 70 मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई. लोग एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • ईद के मौके पर पूर्व PCC चीफ अरुण यादव, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव खंडवा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल खंडवा के बुरहानपुर पहुंचे. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • खंडवा के बुरहानपुर में ईद के मौके पर लोगों को मुबारकबाद देते हुए पूर्व PCC चीफ अरुण यादव, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव खंडवा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)
  • मध्य प्रदेश के आगर मालवा में 11 अप्रैल को ईद मनाई गई. ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने ईदगाह में नमाज पढ़ी. (फोटो क्रेडिट-एनडीटीवी) (कंटेंट- प्रिया शर्मा)