विज्ञापन

Navratri 2024: MP,छत्तीसगढ़... चैत्र नवरात्री के पहले दिन भक्ति में डूबे श्रद्धालु- देखें Photo

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) की शुरुआत 9 अप्रैल से हो गई है. मां दुर्गा की प्रतिमा जगह-जगह विराजमान की गई है. मंगलवार से मां दुर्गा की पूजा अर्चना, आरती का दौर शुरू हो गया और नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी. इसकी समाप्ति राम नवमी पर 17 अप्रैल को होगी. माता के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है और भक्त लाइन में लगकर माता के दर्शन-पूजन कर रहे हैं. 9 दिनों तक चलने वाली नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

  • Chaitra Navratri 2024: मंगलवार, 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है. वहीं पूरे देश भर में भक्त श्रद्धा के भाव में डूबे हुए हैं. इधर, नवरात्र को लेकर जिला मुख्यालय के शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर में बडे़ ही धूमधाम से नवरात्र की शुरुआत हुई. इस मौके पर ब्रह्म मुहूर्त में मनोकामना दीप प्रचलित की गई. (कंटेंट क्रेडिट-प्रिया शर्मा)
  • Chaitra Navratri 2024: मान्यता के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त ज्योति प्रज्वलित कर माता की स्थापना की जाती है. इस दौरान कोई भी सदस्य या अन्य लोग मंदिर में प्रवेश नहीं करते हैं. बैगा ही माता की ज्योति को प्रज्वलित करता है. इसके अलावा शहर के मां शीतला मंदिर, महामाया मंदिर और दुर्गा मंदिर में भी आज से नवरात्रि की शुरुआत मां की पूजा अर्चना से की गई. (कंटेंट क्रेडिट-प्रिया शर्मा)
  • Chaitra Navratri 2024: बेमेतरा के ऐतिहासिक शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में दीप प्रज्वलित की गई. (कंटेंट क्रेडिट-प्रिया शर्मा)
  • Chaitra Navratri 2024: मां शारदा धाम मैहर मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. भक्त मां शारदा की दर्शन करने के लिए मैहर पहुंचने लगे हैं. (फोटो क्रेडिट- धर्मेंद्र वर्मा) (कंटेंट क्रेडिट-प्रिया शर्मा)
  • Chaitra Navratri 2024: मां शारदा धाम मैहर मंदिर में भक्तों ने नवरात्र के मौके पर माथा टेक मां का आशिर्वाद लिया. (फोटो क्रेडिट- धर्मेंद्र वर्मा) (कंटेंट क्रेडिट-प्रिया शर्मा)
  • मैहर धाम को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं. नवरात्रि के मौके पर यहां भक्तों का विशाल जनसैलाब उमड़ता है. Chaitra Navratri 2024: वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस धाम की महिमा सब से निराली है. यह 52 शक्तिपीठ में से एक है. यहां मां के भक्त प्रतिदिन पूजा करने पहुंचते हैं. (फोटो क्रेडिट- धर्मेंद्र वर्मा) (कंटेंट क्रेडिट-प्रिया शर्मा)
  • Chaitra Navratri 2024: उत्तर छत्तीसगढ़ के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक मां महामाया मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उम्र पड़ी. दर्शन और पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतारें आस्था व विश्वास का एक अनूठा संगम दिखाई पड़ा. इस दौरान आम से लेकर खास लोग भी लाइन में लगकर माता का दर्शन करते हुए दिखाई पड़े. 9 दिनों तक चलने वाली इस पर्व के मौके पर अंबिकापुर स्थित महामाया मंदिर में दूर-दूर से भक्त मां महामाया का दर्शन करने पहुंचते हैं. (फोटो क्रेडिट- रोमी सिद्दीकी) (कंटेंट क्रेडिट-प्रिया शर्मा)
  • Chaitra Navratri 2024: हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन दिन है. इस मौके पर रामानुजगंज महामाया मंदिर में दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. (फोटो क्रेडिट- ब्रिजेंदर कुमार) (कंटेंट क्रेडिट-प्रिया शर्मा)
  • Chaitra Navratri 2024: नवरात्र के पहला दिन सूरजपुर में स्थित मां बागेश्वरी कुदरगढ़ धाम में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी. भक्त 800 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर मां कुदरगढ़ी के दर्शन करने पहुंचे. (फोटो क्रेडिट- इमाम हसन) (कंटेंट क्रेडिट-प्रिया शर्मा)
  • Chaitra Navratri 2024: बता दें कि घने जंगलों के बीच मां कुदरगढ़ी का यह धाम विराजमान है. वही भक्तों के लंबे अरसे से माता के स्वर्ण मुख, मुंड माला और छत्र की मांग भी आज पूरी हो गई. नवरात्रि के पहले दिन माता के दर्शन करने महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी पहुंची. उन्होंने प्रदेशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी और जिलेवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. (फोटो क्रेडिट- इमाम हसन) (कंटेंट क्रेडिट-प्रिया शर्मा)