विज्ञापन

रायपुर से लेकर राजनांदगांव तक... रामलला के आगमन पर यूं मना प्रभु राम के ननिहाल में दीपोत्सव

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को भगवान राम की नगरी अयोध्या की पावन धरा पर रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई. वहीं प्रभु के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ में भी भगवान राम के अवध में आगमन पर जश्न मनाया गया. रामभक्त श्रद्धा के भाव से दीपावली मनाई.

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धमतरी में दिपावली मनाई गई. रामउत्सव को यादगार बनाने के लिए लोगों ने अपने घरों के आंगन में रंगोली, घर के सामने भगवा ध्वज और आकर्षक लाइट को लगाया. (फोटो क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • Ram lala celebration in Chhattisgarh: वहीं पूरे धमतरी भगवा रंग से जगमगा उठा. इस मौके पर सभी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई. साथ ही भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा का सुंदरकांड का पाठ किया गया. जिले में भव्य और आकर्षक शोभायात्रा भी निकली गई. (फोटो क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • शोभायात्रा के दौरान राम नाम का जयकारा लगाते राम भक्त. भारी संख्या में उमड़ी भीड़. (फोटो क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • Ram lala celebration in Chhattisgarh: कोरबा शहर और आसपास के नगरों में रामत्सव के दिन दीपावली मनाई गई. इस मौके पर राम मंदिर, सर्वमंगला मंदिर और चौक चौराहों पर दिए जला कर लोग खुशी मनाते दिखें. सात ही लोगों ने आतिशबाजी भी की. (फोटो क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • Ram lala celebration in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुढ़ियारी कोटा स्थित विवेकानंद विद्यापीठ के सामने 11 लाख दिए जलाए गए. (फोटो क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • Ram lala celebration in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुढ़ियारी कोटा में राम भक्त भक्ति के भाव में डूबे हुए नजर आए. इस मौके पर बुज़ुर्ग, महिला से लेकर छोटे बच्चे तक मिट्टी के दिए जलाते हुए दिखें. (फोटो क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • Ram lala celebration in Chhattisgarh: राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में ढाई लाख से अधिक दिए जलाकर उत्सव मनाया गया. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे.
  • Ram lala celebration in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 11 लाख दिए जलाए गए.
  • Ram lala celebration in Chhattisgarh: अवध में रामलला के आगमन पर भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में धूमधाम से रामोत्सव मनाया गया. इस मौके पर कवर्धा में 21 हजार दिए जलाकर दिवाली मनाई गई.
  • Ram lala celebration in Chhattisgarh: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अंबिकापुर में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की भव्य झांकियां निकाली गई, जबकि गांधी स्टेडियम मैदान में राम भक्त 'श्रीराम नाम' की आकृति में एक लाख मिट्टी के दिए जलाकर अंबिकापुर को राममय कर दिया.
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं